18 अग॰ 2020

Internet Kya Hai | Kaise Chalta Hai In Hindi

internet kya hai kaise chalta hai in hindi


internet kya hai kaise chalta hai in hindi


दोस्तो में आपको इस पोस्ट में Internet kya hai इसके बारे में बताने वाला हु आज में आपको बताऊंगा की internet kya hai और यह kaise chalta hai इसके बारे में बताऊंगा आज में आपको internet की पूरी जानकारी हिंदी में बताने वाला हु


दोस्तो इंटरनेट उपयोगकर्ता जो है वो आज के समय में बहुत ज्यादा संख्या में हो गए है और आने वाले समय में भी वो और ज्यादा मात्रा में बढेंगे जब से relince jio मार्केट में आया है उस वक्त से इसका उपयोग करने वाले लोग ज्यादा हो गए है इसलिए internet अब एक आम बात हो गई है



दोस्तो इंटरनेट यूज़ करना तो सब लोग जानते है और इसका उपयोग कैसे करते है ये भी सब को पता है लेकिन internet kya hai kaise kaam karta hai यह बहुत से लोग नही जानते है इसलिए जो लोग इसके बारे में ज्यादा नही जानते है उनके लिए में आज इस पोस्ट में बताऊंगा इंटरनेट की पूरी जानकारी हिंदी में



Internet Kya Hai Hindi Me



दोस्तो आप अपने फ़ोन/कंप्यूटर से जो फेसबुक या ईमेल के माध्यम से 1000 km दूर बैठे व्यक्ति को msg या mail कर पाते हो वो भी कुछ ही सेकंड में वो सब इंटरनेट की वज़ह से ही सम्भव है इंटरनेट को हिंदी में अंतरजाल कहते है simple भाषा मे इसका मतलब होता है कंप्यूटर का जाल


एक जगा पर बैठ कर एक कंप्यूटर से दूर बैठे किसी दोस्त को उसके कंप्यूटर पर msg या ईमेल send करना या फिर एक कंप्यूटर से दो या दो से अधिक कंप्यूटर से जुड़ना इसको ही इंटरनेट कहते है.



Internet का Full Form क्या है हिंदी में


दोस्तो internet का full form international computer of network है और इसका हिंदी में मतलब है दुनिया के कंप्यूटर का जाल तंत्र



Internet की शरुवात कैसे हुई पूरी जानकारी



दोस्तो Internet की शरुवात ई.स 1969 में हुई थी US के रक्षा कार्यलय ने उस टाइम पर एक APRA को नियुक्त किया था और उस APRA ने समाचार कंप्यूटर को एक साथ जोड़ कर दोनो का आपस मे डाटा शेयर किया था उस दिन ई ते की शरुवात हुई थी उसके बाद इसको कुछ agency से जोड़ कर देखा गया वहा भी यह perfect work कर रहा था और धीरे धीरे इसकी जरूरत बढ़ने लगी थी इसलिए इसको बढ़े नेटवर्क में रूपान्तरित किया गया और वही से इंटरनेट की शरुवात हुई थी



इंटरनेट का मालिक कोन है ?


दोस्तो इंटरनेट का मालिकाना हक किसी एक के पास नही है अगर इसका मालिक कोई एक व्यक्ति या कोई एक देश होता तो सोच कर देखिये वो कितना अमीर इंसान होता इंटरनेट की उत्पत्ति में और इसके इनविटेशन का खर्च निजी क्षेत्र, देशो की सरकारें सिविल सोसायटी के लोग और कही क्षेत्र के लोग इसका खर्च उठाते है इसलिए इंटरनेट का कोई मालिक नही है



india में इंटरनेट कब आया था ?


दोस्तो जैसे को मैंने आपको बताया था कि US में इंटरनेट की शरुवात 1969 में हुई थी लेकिन क्या आपको पता है india में इंटरनेट 15 Aug 1995 में आया था और BSNL company जो कि एक सरकारी (telecom) company है उसने सब से पहले इसको शरू किया था इंडिया में उसके बाद बहुत सारी private company's मार्केट मेंआगये जैसे कि idea, airtel, vodafone उसके बाद jio भी आगया तो इन सब ने मिल कर पूरे इंडिया में इंटरनेट को provide किया




internet Kaise Chalta Hai In Hindi



दोस्तो बहुत से लोग google पर सर्च करते है की internet kaise chalta hai और यह काम कैसे करता है बहुत से लोग जानना चाहते है कि ये होता कैसे है मतलब एक जगा से दूसरी जगा पर ईमेल कुछ सेकंड में हम कैसे भेज पाते है इसलिए में आपको बताऊंगा की इंटरनेट कैसे चलता है कहा से आता है और काम कैसे करता है



दोस्तो क्या आपको पता है कि जो हम इंटरनेट यूज़ करते है वह समुंद्र से आता है समुन्द की गहराइयों में केबल लगाए गए है जिनको समुंद्री केबल भी कहा जाता है यह cable optical fibar से बने हुए होते है क्यों कि फाइबर यह लंबे समय तक टिकाऊ होते है और इन केबल की लंबाई नापे तो वह 8 लाख km से भी ज्यादा होती है और इन केबल के माध्यम से हमे 90% तक इंटरनेट मिलता है

मैंने 90% इसलिए कहा क्यों कि बाकी 10% इंटरनेट प्राइवेट होता है उसको एक्सेस नही किया जा सकता तो इस तरह से इंटरनेट हम तक पहुंच पाता हूं



● दोस्तो अभी में आपको नीचे step by step बताऊंगा की इंटरनेट काम कैसे करता है


Step 1:- जब आप google में कुछ भी सर्च करते है या किसी link पर क्लिक करते हो तब आपका ब्राउज़र चेक करता है इसमे प्रोटोकॉल कोनसा यूज़ हो रहा है प्रोटोकॉल मतलब example. आपके web address के स्टार्टिंग में जो http or https होता है इसको बोलते है प्रोटोकॉल


Step 2:- उसके बाद आपका ब्राउज़र जो होता है वो आपके इंटरनेट प्रोवाइडर को जिसको (ISP Server) भी बोलते है उसको आपका ब्राउज़र रिक्वेस्ट भेजता है क्यों कि ISP के पास DNS का Database होता है जिसमें ip address की जानकारी होती है


Step 3:- Ip address की जानकारी मिलने के बाद वेबसाइट के सर्वर का address क्या है पता चलता है जिससे वेब पेज खोलने के लिए उस सर्वर को request send करते है


Step 4:- अब यह सर्वर आपके isp को आपका पेज send करता है फिर आपका जो ISP है वो आपका पेज आपके ब्राउज़र पर भेज देता है उसके बाद आपका वेब पेज जो आपने सर्च किया था गूगल में वह आपके स्क्रीन पर दिखाई देता है



मुझे पता है आपको यह प्रकिया बहुत ही लंबी गई होगी लेकिन दोस्तो यह प्रकिया कुछ सेकंड में ही हो जाती है और आपको जो जानकारी चाहिए वो इंटरनेट के माध्यम से आपके स्क्रीन पर आती है



Internet ke fayde kya hai in hindi


दोस्तो वैसे तो internet ke fayde kya hai लेकिन इसके कुछ खास फायदे मैं आपको निचे बताऊंगा



1. ज्ञान का सागर:-

दोस्तो इंटरनेट का सबसे पहला फायदा तो यही है कि यह ज्ञान का सागर है आपको जो जानकारी चाहिए वो इंटरनेट पर उपलब्ध होती है



2. इस्तेमाल करना आसान:-

इसको इस्तेमाल करना भी बहुत आसान होता है google पर या other search engine पर आपको जिस चीज की भी जो भी जानकारी चाहिए वो टाइप करने है और क्लिक कर देना है आपके स्क्रीन पर 2 सेकंड में वो जानकारी आजायेगा



3. इंटरनेट दुनिया से जोड़ता है:- 

इंटरनेट का 3 फायदा है कि यह हमें पूरी दुनिया से जोड़े रखता है आप फेसबुक तो यूज़ करते ही होंगे फेसबुक में हम किसी भी नेशनल और international लोगो से आसानी आए फ्रेंडशिप कर सकते है चाहे वो कितने भी दूर हो लेकिन इनको हम इंटरनेट की हेल्प से घर बैठे अपनी बाते शेयर कर सकते है



4. Wireless:- 

दोस्तो 4 फायदा यही है कि यह wireless होता है किसी तार या वायर से बंधा हुआ नही होता इसलिए इंटरनेट का उपयोग करना आसान हो जाता है और उसको हम कही भी किसी भी जगह यूज़ कर सकते है



5. पैसे कमाने में मदत:-

जैसे कि मैंने आपको अभी बताया है कि हम इंटरनेट की मदत से पूरी दुनिया से जुड़ सकते है अगर हम अपने bussiness को इंटरनेट पर लेकर आये तो हमारे business का प्रचार होगा और हमे उससे profit भी होगा



Internet ke nuksan kya hai in hindi


दोस्तो ऊपर मैंने आपको इंटरनेट के फायदे बताये है अभी में आपको internet ke nuksan kya hai इसके बारे में बताऊंगा


1. गलत जानकारी:-

इंटरनेट एक जानकारी का समुद्र है हम सब जानते है लेकिन आपको पता है इस जानकारी भरे समुद्र में कुछ ऐसी भी जानकारिया है जो कि गलत है बच्चों को और आने वाली पीढ़ी को बिगाड़ने वाली है


2. हैकर से खतरा:-

दोस्तो अगर आप इंटरनेट पर पैसो का व्यवहार या कोई जरूरी information शेयर करते हो तो हैकर का खतरा हो सकता है इंटरनेट कभी भी safe नही होता इसमे खतरा होता ही है


3. वाइरस का अटैक :-

अगर आपको इंटरनेट से कोई जानकारी डाऊनलोड करना पसंद है तो बच कर रहिएगा क्यों कि अगर आप कोई file download करते हो तो हो सकता है उसमे कोई वायरस हो जिससे आपका सिस्टम भी हैक हो सकता है खराब हो सकता है


4. झूठी खबरे :-

इंटरनेट की दुनिया मे बहुत सी झूठी खबरे भी फैलाई जाती है सोशल मीडिया के माध्यम से और ऐसी खबरें तेजी से वायरल भी होती है और ऐसी झूठी खबरों से लोगो को गलत जानकारी मिलती है जिससे लोगो के विचारों पर गलत प्रभाव पड़ता है


5. सेहत का नुकसान:-

जब से इंटरनेट मोबाइल में आया है तब से लोग ज्यादा समय इंटरनेट पर दे रहे है कुछ भी उल्टा सीधा सर्च करना और सोशल मीडिया पर रात रात भर जाग कर दोस्तो से बाते करना इससे हमारी हेल्थ पर गलत प्रभाव पड़ रहा है



दोस्तो आज मैंने आपको इस पोस्ट में internet kya hai इसके बारे में बताया है और यह kaise chalta hai internet इसके बारे में ब बताया है और internet से जुड़ी पूरी जानकारी मैन इस पोस्ट में आपको बताया है अगर आपको यह जानकारी पसंद आती है तो इसको अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करना


Naresh Suryawanshi
Naresh Suryawanshi

This is a short biography of the post author. Maecenas nec odio et ante tincidunt tempus donec vitae sapien ut libero venenatis faucibus nullam quis ante maecenas nec odio et ante tincidunt tempus donec.